जालंधर रबड़ गुड्स मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय स्टेट मिनिस्टरअजय भट्ट से मुलाकात कर दिया मेमोरेंडम किसी भी प्रदेश में उद्यमी अकेला नहीं, मोदी सरकार पूरी तरह उसके साथ है: अजय भट्ट

जालंधर रबड़ गुड्स मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय स्टेट मिनिस्टरअजय भट्ट से मुलाकात कर दिया मेमोरेंडम
किसी भी प्रदेश में उद्यमी अकेला नहीं, मोदी सरकार पूरी तरह उसके साथ है: अजय भट्ट

जालंधर 10मई (सुनील कुमार)रबड़ गुड्स मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला भाजपा जालंधर के सचिव अजय चोपड़ा के सफल प्रयासों के चलते केंद्रीय स्टेट मिनिस्टर (डिफेंस) अजय भट्ट से मुलाकात कर अपनी मांगों सबंधी उन्हें एक मेमोरेंडम सौंपा।
इस सबंधी जानकारी देते हुए अश्वनी पुरी व मुरारी लाल वासन ने बताया कि इस मेमोरेंडम के माध्यम से केंद्रीय स्टेट मिनिस्टर( डिफेंस) श्री भट्ट से रेट कॉन्ट्रैक्ट होल्डर्स के लिए भारतीय सैनिकों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले मोल्डेड रबड़ सोल ब्राउन कैनवास शूज के लिए आर्डर देने की मांग प्रमुखता से की गई है। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि उक्त शूज को लेकर 30 अप्रैल, 2020 से लेकर 29 अप्रैल 2021 तक रेट कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। इस समय अविधि में कुल 26,0,7,384 शूज जोड़ों का आर्डर दिया गया और जो रेट कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत आते सभी उत्पादकों द्वारा तय समय 08 अप्रैल, 2021 तक ही पूरा कर दिया गया। इसके बाद 29 अप्रैल, 2021 से लेकर 28 अप्रैल 2022 में एक बार फिर रेट कॉन्ट्रैक्ट किया गया लेकिन कोई भी आर्डर नहीं मिला। 30 अप्रैल, 2022 से लेकर 29अप्रैल 2023 तक भी एक रेट कोन्त्रस्य किया गया लेकिन इस बार भी शूज का कोई भी आॅर्डर नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि अब शूज की खरीददारी करने वाले सबंधित विभाग शूज की स्पेसीफिकेशन चेंज की बात कह रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शूज की स्पेसीफिकेशन पहले की भांति ही की जाए ताकि लोग अपने कारोबार को सुचारु रूप से चला सकें।
केंद्रीय स्टेट मिनिस्टर अजय भट्ट ने प्रतिनधि मंडल की बातों को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि इस सबंधी विभागीय अधिकारियों से बात कर जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई उद्योग मोदी सरकार की मेड इन इंडिया योजना के तहत विकास करना चाहता है, विस्तार करना चाहता है, तो मोदी सरकार न केवल उसका समर्थन कर रही है, बल्कि जरूरत पड़ने पर नीतियों में आवश्यक बदलाव भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी प्रदेश में उद्यमी अकेला नहीं, मोदी सरकार पूरी तरह उसके साथ है।
इस मोके जिला भाजपा जालंधर के सचिव अजय चोपड़ा ने भी कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना और नेतृत्व में पूरे देश के सभी उद्योग निरंतर मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा की उद्योग हित नीतियों के चलते ही केंद्र में भाजपा की सरकार बनी थी और उन्हीं नीतियों के चलते 2024 में एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *