सरकार ने लोगों को दीया बिजली का झटका, घरेलू व इंडस्ट्री रेट प्रति यूनिट बढ़ाए, 

सरकार ने लोगों को दीया बिजली का झटका, घरेलू व इंडस्ट्री रेट प्रति यूनिट बढ़ाए,

जालंधर 16मई (सुनील कुमार)उपचुनाव के रिजल्ट आने के दो दिन बाद सरकार ने बिजली का झटका दिया है। घरेलू बिजली दरों में 70 पैसे प्रति यूनिट तक का इजाफा किया गया है। बढ़ी हुईं दरें 16 मई से लागू हाेंगी। हालांकि इसका असर दाे महीने में 600 यूनिट फ्री बिजली की खपत करने वालों पर नहीं पड़ेगा। इससे ज्यादा बिल आने पर 2.50 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आएगा, क्योंकि पूर्व सीएम चन्नी के समय से दी जा रही सब्सिडी अब भी जारी है।

जो घर 7 किलोवाट से ज्यादा लोड वाले हैं, इन्हें फ्री बिजली सेवा नहीं मिलती है। उनके फिक्स चार्जेज 15 रुपए बढ़ गए हैं, एनर्जी चार्जेज भी ज्यादा देने होंगे। नए टैरिफ में 500 किलोवाट तक दुकानों के रेट 7.17 रुपए प्रति यूनिट बरकरार रखे हैं, पर फिक्स चार्जेज में रिकाॅर्ड बढ़ोतरी कर दी है। उन्हें 7 किलोवाट लोड तक 45 रु. किलोवाट की बजाय 79 रु. किलोवाट लगेंगे। इंडस्ट्री पर दोहरी मार पड़ गई है। 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी सब्सिडी में कटौती करकेे हो गई, 25 रु. प्रति किलोवाट तक प्रति केवीए फिक्स चार्जेज बढ़ा दिए हैं।नॉन रेजिडेंशियल…

7 किलोवाट तक के ग्राहकों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट पहले की तरह 6.91 रुपए ही देने होंगे।

101 से 500 यूनिट तक प्रति यूनिट पहले की तरह 7.17 रुपए ही देने होंगे।

500 यूनिट से ज्यादा पर प्रति यूनिट 7.29 रुपए से बढ़ाकर 7.75 रुपए की।

7 किलोवाट से 20 किलोवाट तक 100 यूनिट के पहले की तरह 6.91 रुपए ही देने होंगे।

101 से 500 किलोवाट तक प्रति यूनिट में बदलाव नहीं। पहले की तरह 7.17 रुपए देने होंगे।

500 यूनिट से ज्यादा पर प्रति यूनिट 7.29 से बढ़ाकर 7.75 रुपए की।

20 किलोवाट से 100 किलोवाट तक प्रति यूनिट 6.35 से बढ़ाकर 6.75 रुपए की

100 किलोवाट से ज्यादा पर प्रति यूनिट 6.55 से बढ़ाकर 6.96 रुपए की

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पर प्रति यूनिट 6.00 से बढ़ाकर 6.28 रुपए की

उपभोक्ताओं की जेब पर असर

जो कारखाना महीने के 4 लाख यूनिट बिजली खपत करता है और लोड 1550 केवीए है तो उसका महीने का बिल करीब 2 लाख 75000 रु. बढ़ेगा।

जो घर फ्री बिजली से बाहर हैं। उन्हें न्यूनतम 770 रु. बतौर फिक्स चार्जेज देना होंगे जो पहले 665 रु. थे।

जो दुकानदार 700 किलोवाट लोड पर फिक्स चार्जेज के 315 रुपए देता था, अब वह 490 रु. देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *