जालंधर 25जनवरी (सुनील कुमार रोज़ाना रिपोर्टर न्यूज पेपर)जालंधर में लूट की नीयत से लुटेरों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए 45 से 50 वर्षीय महिला की गला रेत कर हत्या कर दी। लुटेरे हत्या की वारदात करने के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
जिस समय हत्या हुई, महिला का बेटा अपने कमरे में सो रहा था और घर पर काम करने वाली महिला घर की छत पर गई हुई थी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
महिला की हत्या होने के बाद बस्ती बावा खेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज जाँच शुरू कर दी है।