वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मेयर सुरिंदर महे के निधन पर राजेश बाघा ने परिवार के साथ किया दुख साझा
जालंधर 19 मई (सुनील कुमार)पंजाब भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश बाघा ने अपने पुराने सहयोगी और वरिष्ठ भाजपा नेता सुरिंदर महे (पूर्व मेयर जालंधर) के निधन पर बेटे गौरव महे और उनके परिवार के साथ अपना दुख साझा किया. इस मौके पर राजेश बाघा ने बताया कि जालंधर के दिवंगत पूर्व मेयर सुरिंदर महे से मेरे बहुत अच्छे संबंध थे, उनके द्वारा किए गए समाज कल्याण के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता. सुरिंदर महे राजनीति के साथ-साथ साधु-संतों और महापुरुषों की सेवा करने वाले एक अच्छे व्यक्तित्व भी थे। उनका हमेशा के लिए अलग हो जाना हमारे समाज के लिए बहुत दुखद है।
बाघा ने कहा कि पूर्व मेयर सुरिंदर महे जो कि पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे. उनके बेटे गौरव महे और उनके परिवार ने सुरिंदर महे जी का इलाज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज हम उनके परिवार के साथ गुरु महाराज जी के चरणों में ‘निवेदन’ करते हैं कि ईश्वर इस दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। इस मौके पर मेरे साथ राकेश बॉबी, भूपिंदर कुमार, प्रेम पाल डुमेली, अनिल कुमार मीनिया सहित अन्य साथी मौजूद रहे।