जालंधर 20मई (सुनील कुमार)
भोगपुर के लड़ोई गांव में करंट लगने से एक बिजलीकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 2 घंटे तक खंभे के साथ शव आग में झुलसता रहा। दरअसल, बिजली कर्मी तार ठीक करने में लगा हुआ था। इस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय पवित्र सिंह निवासी गांव भटनूरा लुबाना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक जालंधर में प्राइवेट ठेका कर्मी था। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई है।वहीं इस मामले को लेकर जेई अमरजीत सिंह का कहना है कि बिजली ठीक करते समय पीछे से कनेक्शन को बंद कर दिया गया था। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि अगर कनेक्शन पीछे से बंद कर दिया गया तो उक्त बिजली कर्मी की करंट लगने से कैसे मौत हो गई। यही सवाल जब पुलिस अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं मृतक के शव को जालंधर सिविल अस्पताल लेकर जाया जा रहा है।