नवजोत सिद्धू की रिहाई पर क्यों लगी रोक

पटियाला 25जनवरी (रोज़ाना रिपोर्टर ब्यूरो) बीते दिनों से गणतंत्र दिवस के मौके पर 52 कैदियों को रिहा होने की खबर आई थी। बता दें, कि जेल विभाग ने अच्छे व्यवहार व चरित्र वाले कैदियों की सजा कम करके उन्हें 26 जनवरी के मौके पर रिहा करने का प्रस्ताव पंजाब सरकार को भेजा था।

इन कैदियों की लिस्ट में पटियाला जेल में बंद पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता नवजोत सिद्धू का नाम भी शामिल था। मगर अब नेता नवजोत सिद्धू की रिहाई होने पर खतरा मंडरा रहा है। खबरों के अनुसार, इस प्रस्ताव को सबसे पहले कैबिनेट उसके बाद राज्यपाल की मंजूरी मिलनी होती है।

वहीं अब पंजाब के सीएम भगवंत मान अपने मंत्रिमंडल के साथ 1 फरवरी को बैठक करेंगे। इसके मतलब है कि 26 जनवरी से पहले कैबिनेट की कोई मीटिंग नहीं बुलाई जाएगी। ऐसे में जेल विभाग द्वारा तैयार किया प्रस्ताव नाकाम होता नजर आ रहा है।

मगर ऐसी आशा भी है कि अगर भगवंत मान जी 26 जनवरी को भाषण दौरान कैदियों को रिहा करने का ऐलान करेंगे तो नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई हो सकती है। वे 26 की जगह 27 या 28 जनवरी को जेल से बाहर आ सकते हैं।

बता दें, नवजोत सिद्धू की रिहाई खबर आते ही इनके समर्थक ने कहा था कि जेल से छूटने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। दूसरी ओर इस बात की चर्चा हो रही थी कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी नवजोत सिद्धू को बड़ी भूमिका दे सकती है। मगर अब देखना ये हैं कि 26 जनवरी को सिद्धू रिहा होकर बाहर आते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *