मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-अजहा को लेकर प्रशासन के साथ बैठक की गई
जालंधर (सुनील कुमार)आज दिनांक 26.6. 2023 श्री चंदन ग्रेवाल वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी, अध्यक्ष मुस्लिम संगठन पंजाब, आप नेता श्री नईम खान एडवोकेट और श्री बारी सलमानी वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी की रहनुमाई में संयुक्त कमिश्नर निगम पुनीत शर्मा, सहायक कमिश्नर राजेश खोखर और कई एसडीओ आदि के साथ बकरीद को लेकर प्रशासनिक बैठक हुई, जिसमें ईद के दिन ईदगाह गुलाब देवी रोड , वा ईदगाह कैंट की साफ-सफाई और मस्जिदों के बाहर सड़कों व गलियों की साफ-सफाई, और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी. इस मौके पर विभिन्न इलाकों के मस्जिदों के अध्यक्ष मौजूद थे. जिसमें मस्जिद बिलाल अशोक नगर के प्रधान श्री इरशाद, मस्जिद , इमाम नासिर के जिम्मेदार हाफिज अदनान, हाजी शकील मक्का मस्जिद मुस्लिम कॉलोनी, मुहम्मद जावेद , सकील आदि मौजूद रहे।