रामामंडी मे भाजपा नेताओं के एक्शन के बाद रमन अरोड़ा का रिएक्शन,क्रेडिट लेने पहुंचे “आप” विधायक – ईंजी.चंदन रखेजा।
*अशोक सरीन हिक्की ने निगम उच्च अधिकारियों के ध्यान मे लाया विधायक साब तो सोये रहे अब सिर्फ़ क्रेडिट लेने आये*
जालंधर 11 जुलाई(सुनील कुमार)केंद्रीय विधानसभा के रामामंडी इलाक़े मे पिछले दिनों भाजपा नेता और केन्द्रीय मंडल 5 महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा द्वारा भाजपा के तेजतरार सीनियर नौजवान नेता जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) और मंडल 5 की टीम के साथ एकता नगर रेलवे लाइन के पास पहुंचे थे।जहा पिछले 6 महीने से लोगों को सीवरेज के गंदे पानी के ओवरफ़्लो बैक मारने के चलते परेशानी हो रही थी।जिसका मौक़े पर जायज़ा लेने के बाद जिला महासचिव अशोक सरीन हिककी ने नगर निगम अधिकारियों को फोन कर लोगों को हो रही परेशानी और इलाके में फैल रही गंभीर बीमारियों के मद्देनजर संज्ञान लेकर जल्द ही समाधान करने की गुहार लगाई थी जिस पर निगम अधिकारियों लोगो की समस्या को प्रमुख रख बारिश रुकते ही इसे दुरुस्त करने का आश्वासन भी दिया था।जिसका असर दिखना शुरू हो गया लंबे समय से बदबू गंदगी का सामना करने वाले लोगो की समस्या को गंभीर लेते हुए अब इलाके मे ट्रेक्टर लगा गंदा पानी सीवरेंज साफ करने का वाले काम की शुरुआत निगम द्वारा की गई पर अब काम होता देख पिछले 15 महीने से कुंभकर्णीय नींद सो रहे विधायक रमन अरोड़ा साथियों सहित क्रेडिट लेने जरुर पहुंच गए हैं।इस मुद्दे पर यह आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ईंजीनियर चंदन रखेजा बोला उन्हें इस बात पर खुशी है कि इलाके की गंभीर समस्या का समाधान उनके द्वारा उठाए गए कदम से संभव हो पाया और उनके इस कदम से वह हल्के के विधायक को भी कुंभकर्णीय नींद से जगाने में सफल हुए वो अब सिर्फ़ क्रेडिट लेने आये है और आगे भी इलाके के विकास और इलाका निवासियों को आ रही समस्याओं को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।चंदन ने अपनी पूरी टीम,भाजपा के सभी सीनियर लीडर और प्रशासन का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त करा और इलाका निवासियों को उन पर विश्वास करने का धन्यावाद कर कहा कि भाजपा माननीय मोदी जी के नेतृत्व में और मनोरंजन कालिया जी के मार्गदर्शन में हमेशा की तरह विकास करने के लिए तत्पर है।
कुछ दिन पहले महीनों से चल रही रामामंडी इलाक़े में लोगो की समस्या सुनने पहुंचे भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,चंदन रखेजा व अन्य भाजपा नेताओ की फाइल फ़ोटो*
(दूसरे चित्र मे)
*कैप्शन-जिस समस्या को लेकर भाजपा नेताओ ने आवाज़ बुलंद करी उसी स्थान पर पहुंचे विधायक रमन अरोड़ा व उनके साथी*