जालंधर फगवाड़ा रोड पर ड्राई फूड से भरा ट्रक हुआ हादसाग्रस्त गिरा पुल से नीचे
जालंधर 15जुलाई (सुनील कुमार)जालंधर फगवाड़ा रोड हवेली के पास हाईवे पर ट्रक के पलटने का मामला सामने आया है। इस घटना के दौरान करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइफ्रूट लेकर जा रहा था और अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर पलट गया। मामले की जानकारी देते हुए इंद्रजीत ने बताया कि वह खुद काफी पीछे अपनी बाइक खड़ी करके देखने के लिए आए है। उन्होंने कहा कि जाम लगा हुआ है और ट्रक पलटने के बाद घटना स्थल पर ना तो कोई पुलिस वाला और ना ही कोई एंबुलेंस पहुंची है। उन्होंने कहा कि मौके पर ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर मेें कोई मौजूद नहीं है। बताया जा रहा हैकि ट्रक ड्राईफ्रूट से भरा हुआ था और पाकिस्तान से आया था। हवेली के पास हादसाग्रस्त हो गया।