जालंधर छावनी रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड वर्ष 2023 के चुनाव होंगे 30 जुलाई को
जालंधर(सुनील कुमार)जालंधर छावनी श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड के वर्ष 2023 के चुनाव 30 जुलाई को होने निश्चित किए गए हैं इस संदर्भ में श्री रामलीला कमेटी ने चुनाव करवाने की जिम्मेदारी जगमोहन वर्मा बतोर मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में दी है चुनाव के संबंध में एक बैठक के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी जगमोहन वर्मा ने बताया कि मतदान 30 जुलाई रविवार को बड़ी धर्मशाला मोहल्ला नंबर तीन मैं सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा उसके उपरांत ही मतो की गिनती कर प्रत्याशी का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा उन्होंने बताया की श्रीराम लीला कमेटी का सदस्य जो प्रधान पद के लिए चुनाव में हिस्सा लेना चाहता है वह 20 तथा 21 जुलाई शाम 5:00 बजे तक उनकी शॉप नीलकंठ ज्वेलर मोहल्ला नंबर 22 से फार्म लेकर शाम 5:00 बजे तक जमा करवा सकता है नाम वापस लेने की तिथि 22 जुलाई रखी गई है फार्म लेने के लिए 5100 की फीस रखी गई है जो वापस नहीं होगी प्रधान पद का चुनाव 3 वर्ष के लिए होगा इस मौके पर चुनाव कमेटी के सदस्य अश्विनी गर्ग, जयप्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश मक्कड़, प्रोफेसर अनूप वतस, प्रिंसिपल कीर्ति मेहता, संजय कालारा ,विजय बिल्लो ,महेश गुप्ता, ब्रिज गुप्ता, राहुल अग्रवाल(ननू), राहुल जिंदल , आदि उपस्थित थे