हरियाणा (ब्यूरो)हरियाणा पत्रकार संघ के 100 से अधिक सदस्यों ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी
करनाल26अगस्त,हरियाणा पत्रकार संघ के 100 से अधिक पत्रकारों के एक दल ने हरियाणा विधानसभा सत्र के
पहले दिन की कार्यवाही देखी। जब विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता ने सदन में घोषणा की कि करनाल के पत्रकारों का एक दल
विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए दर्शक दीर्घा में बैठा है, तो वहां उपस्थित विधायकों ने अपनी मेजें थपथपाकर पत्रकारों का
स्वागत किया। संघ के अध्यक्ष के.बी. पण्डित ने पत्रकारों के दल का नेतृत्व किया।
उल्लेखनीय है कि करनाल के पत्रकार अपनी अध्ययन यात्रा की श्रृंखला के तहत विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने आया हुआ
है। इससे पहले गत 4 अगस्त को हरियाणा पत्रकार संघ के 100 से अधिक पत्रकारों ने लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही देखी
और राष्ट्रपति भवन का अवलोकन किया। लोकसभा की कार्यवाही देखने का कार्यक्रम करनाल के संसद सदस्य संजय भाटिया के
सहयोग से हुआ था। संसद भवन परिसर में राज्यसभा सदस्य दीपेन्द्र हुड्डा ने पत्रकारों का स्वागत किया और कहा कि वे उन्हें राज्यसभा
की कार्यवाही भी दिखाने के लिए राज्यसभा सभापति से अनुमति ले चुके थे। लेकिन भोजन अवकाश से पहले ही सदन की कार्यवाही
स्थगित होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। राष्ट्रपति भवन जाकर पत्रकारों को दिखाया गया कि कहां केंद्रीय मंत्रियों और सर्वोच्च
न्यायालय के मुख्य न्यायधीश को शपथ दिलाई जाती है। उन्हें वह कक्ष भी दिखाया गया जहां राष्ट्रपति विदेशी मेहमानों से मुलाकात
करते हैं। उन्हें यह भी दिखाया गया राष्ट्रपति विदेशी मेहमानों को कहा भोज देते हैं।,,