लुधियाना में पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद, एक शख्स गिरफ्तार, गोदाम के बाहर मिला एक नेता का पोस्टर, पुलिस ने कहा जांच करेंगे…
लुधियाना 12अक्टूबर (रोज़ाना रिपोर्टर)दिवाली के त्योहार से पहले लुधियाना में पटाखों का बड़ा स्टॉक बरामद हुआ है, जो लुहारा के पास एक गोदाम में रखा हुआ था, करीब 300 डिब्बे पटाखे बरामद हुए हैं, जिनकी बाजार में कीमत लाखों रुपये है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि कम से कम इसे बाजार में 50 लाख रुपये में बेचा जाएगा. उन्होंने लुधियाना के बाकी व्यापारियों से भी कहा कि वे इस तरह अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण न करें क्योंकि अक्सर कई अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि हम व्यापारियों को परेशान नहीं कर रहे हैं लेकिन किसी को भी अवैध तरीके से कोई काम नहीं करने दिया जाएगा.
पटाखा गोदाम के बाहर एक राजनीतिक नेता का पोस्टर भी लगा हुआ है. जब पत्रकारों ने इस बारे में पूछा तो पुलिस कमिश्नर ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि ये पोस्टर आपने भी देखा है और हमने भी देखा है. आप भी देख लीजिए. हम हैं उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी गैरकानूनी काम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि फिलहाल स्टोर में मौजूद एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे और भी कई खुलासे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि गोपनीय जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.