भगवंत मान सरकार का जनविरोधी चेहरा फिर आया सामने: जीवन गुप्ता
चंडीगढ़: 4 फरवरी (रोज़ाना रिपोर्टर ब्यूरो ), पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि करते हुए 90 पैसे का अतिरिक्त सेस लगाने की घोर निंदा करते हुए पंजाब भाजपा के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी कर देश की जनता को राहत दी गई थी, जबकि झूठ के दम पर पंजाब की सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने जनता की जेबों पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। जिससे आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार तथा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का जनविरोधी चेहरा फिन सब के सामने आ गया है।
जीवन गुप्ता ने कहा कि इस सरकार से पंजाब का बच्चा बच्चा दुःखी है। आम आदमी पार्टी की कहनी और कथनी में बहुत अंतर है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर लगाये गये 90 पैसे के अतिरिक्त सैस को तुरंत वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने अपना जनविरोधी फैसला वापिस ना लिया तो भारतीय जनता पार्टी जनता के हितों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी।