लड़कियों के राज्यस्तरीय हैंडबॉल के मुकाबले संपन्न
फगवाड़ा, 20 अक्तूबर (सुनील कुमार) पंजाब सरकार द्वारा राज्य के हर क्षेत्र में खेलों के दायरे को और बढ़ाने तथा जमीन स्तर पर नई पीढ़ी को खेलों के साथ जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ अधीन आज यहां पर राज्यस्तरीय हैंडबॉल के लड़कियों के फाइनल मुकाबले करवाए गए, जिस दौरान आप नेता जोगिन्द्र सिंह मान ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।अपने संबोधन में पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता जोगिन्द्र सिंह मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा खेलों कों दिए जा रहे प्रोत्साहन के चलते नौजवान पीढ़ी खेलों के प्रति और ज्यादा उत्साहित हो रही है। उन्होनें कहा कि ज्यादा से ज्यादा नौजवान खेलों से जुड़ने से पंजाब में ना सिर्फ खेल सभ्याचार प्रफुल्लित और मजबूत होगा बल्कि सेहतमंद समाज की सृजना का सपना भी साकार होगा।उन्होनें खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पंजाबियाों की तरफ से काफी समय से खेलों के क्षेत्र में विलक्षण कदम स्थापित किए हैं और बीते दिनों चीन के हांगजू में संपन्न हुए एशियाई खेलों में भी पंजाबी खिलाड़ियों ने राज्य और देश का नाम रौशन किया है। आज के मैचों में अंडर-14 में होशियारपुर पहले, फिरोज़पुर दूसरे तथा पटियाला व बठिंडा संयुक्त तौर पर तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह अंडर-17 के फाइनल मुकाबलों मे मानसा पहले, फरीदकोट दूसरे तथा मोहाली और फिरोज़पुर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 31 से 40 साल आयु वर्ग में रोपड़ पहले, मोगा दूसरे तथा मुक्तसर साहिब तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी लवजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को लड़कों के हैंडबाल के राज्यस्तरीय मुकाबले शुरू होंगे। इस मौके पर अन्यों के अतिरिक्त लखविन्दर सिंह,गुरफतह सिंह, गुरजीत सिंह, कुलविन्द्र सिंह, एशियाई गेम्ज़ की खिलाड़ी राजवंत कौर मनिन्द्रकौर भी मौजूद रही।