पुलिस के हाथ लगी सफलता, फैक्टरियों में चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
जालंधर 28अक्टूबर (अर्शदीप)फोकल प्वाइंट चौकी की पुलिस ने फैक्टरियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक फैक्टरी में से चुराया एक टन सरिया बरामद हुआ है। चारों को रिमांड पर लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
चौकी इंचार्ज नरिंदर मोहन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रंधावा मसंदा नहर पुली के पास कुछ चोर घूम रहे हैं जिन्होंने चोरी का काफी सामान बोरियों मे डाल कर झाड़ियों में छिपा रखा है और बेचने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत वहां रेड करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और झाड़ियों में छिपा कर रखा चोरी का एक टन सरिया बरामद कर लिया।
उक्त पकड़े गए आरोपियों की पहचान सन्नी कुमार पुत्र लूटन चौहान मूल निवासी बिहार, सूरज उर्फ भोनू पुत्र अलीन कुमार, प्रशांत उर्फ राकेश मूल निवासी यू.पी और प्रदीप उर्फ मंगरा पुत्र केसो राम मूल निवासी यू.पी के रूप में हुई है। यह सभी आरोपी गदईपुर इलाके में किराए पर रहते हैं और लेबर के काम के साथ-साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इंचार्ज नरिंदर मोहन ने कहा कि चारों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य चोरियां भी ट्रेस हो सके। पुलिस आरोपी का पिछला क्रिमिनल रिकार्ड भी खंगाल रही है।