विधायक रमन अरोड़ा ने एच.एम.वी नर्सिंग कॉलेज में ओपन जिम का किया उद्घाटन….
बच्चों को व्यायाम करते हुए स्वच्छ वातावरण मिले ताकि उनकी सेहत सही बनी रहे : विधायक रमन अरोड़ा
-बच्चो को सेहत के प्रति जागरूक रहने को कहा।
जालंधर :सुनील कुमार
बच्चों को शारीरिक फिटनेस के लिए प्रेरित करने तथा फिटनेस उपकरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से
एच.एम.वी नर्सिंग कॉलेज में एक ओपन जिम लगाया गया।
ओपन जिम का उद्घाटन सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने एच.एम.वी नर्सिंग कॉलेज में विशेष तौर पर शिरकत करके किया।
ओपन जिम के उद्घाटन उपरांत विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि बच्चों को व्यायाम करते हुए स्वच्छ वातावरण मिले ताकि उनकी सेहत सही बनी रहे, यही उनका प्रयास है।
ओपन जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए पांच विभिन्न तरह की मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनमें शोल्डर, हैंड ट्विस्टर, जॉगर, लेग प्रेस और एब ट्विस्टर मशीन शामिल है।
उन्होंने बच्चो को सेहत के प्रति जागरूक रहने को कहा।
इस दौरान कॉलेज के सदस्यों द्वारा ओपन जिम की सुविधा देने के लिए विधायक रमन अरोड़ा का धन्यवाद व्यक्त किया।