अर्थी पर से उठ गई मरी हुई औरत मचा हड़कंप

नई दिल्ली(ब्यूरो) उत्तराखंड के गांव में एक अजीब घटना घटी है। यहां पर एक परिवार के लोग 102 वर्ष की बुजुर्ग महिला को मृत मानकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जा रहे थे। अचानक महिला अर्थी पर उठकर बैठ गई। महिला को इस तरह से उठ कर बैठा देख पहले तो हड़कंप मच गया। फिर परिवार महिला को वापस घर ले आए। अब परिवार में महिला को जिंदा देख खुशी का महौल है। बताया जा रहा है कि यह महिला गां

जानकारी के मुताबिक नारसन खुर्द में रहने महिला102 साल की हो चुकी थी वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थींष इसी बीच शनिवार को वह अचानक मूर्छित हो गई। आनन फानन में उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया। डॉक्टर ने भी जांच पड़ताल की और उन्हें मृत घोषित कर वापस भेज दिया। जैसे ही श्मशान से पहले शव को पिंडदान के लिए उतारा गया, अचानक से उस महिला के शरीर में हरकत होने लगी। इसे देखकर मौके पर हड़कंप मच गया।

थोड़ी देर तक हाथ पैर हिलाने के बाद महिला अचानक से अर्थी पर उठकर बैठ गई। थोड़ी देर में वहां मौजूद सभी लोगों को माजरा समझ में आया। इसके बाद लोग उन्हें लेकर वापस घर पहुंचे। घर में बूढ़ी दादी को जिंदा देखकर परिवार में खुशी का माहौल हो गया। अब दूर दूर से लोग उन्हें देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *