नशा छोड़ खेलों की तरफ ध्यान दे हमारी युवा पीढ़ी : विधायक रमन अरोड़
विधायक रमन अरोड़ा ने लाडोवाली गवर्नमेंट स्कूल की ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट में विशेष तौर पर की शिरकत।
कहा : भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले में खेलों में क्रिकेट सबसे अधिक प्रसिद्ध है।
विधायक रमन अरोड़ा ने दीपक कुमार द्वारा करवाए गए क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन की सराहना की।
जालंधर :सुनील कुमार
विधायक रमन अरोड़ा ने लाडोवाली गवर्नमेंट स्कूल की ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट में विशेष तौर पर शिरकत की।
क्रिकेट टूर्नामेंट समाज सेवक व वार्ड 51 के आप वॉलिंटियर दीपक कुमार के सहयोग से करवाया गया।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों से कहा कि हमारी नई युवा पीढ़ी को नशे को छोड़ खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि युवापीढ़ी को नशा छोड़ कर खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए। खेलें ही एक ऐसा मात्र साधन हैं, जिससे युवा पीढ़ी इस दलदल से बाहर निकल कर अपनी मंजिल की ओर बढ़ सकती है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। युवाओं को नशे की तरफ ध्यान न देकर खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि भारत में क्रिकेट का खेल कई वर्षों से खेला जा रहा है, यह एक काफी प्रसिद्ध तथा रोमांचक खेल है। इसे खेल को बच्चों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले में खेलों में क्रिकेट सबसे अधिक प्रसिद्ध है। लोगों में क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इस खेल को देखने के लिए दर्शकों की जितनी भीड़ स्टेडियम में जाती है उतनी शायद ही किसी दूसरे खेल में जाती हो।
साथ ही विधायक रमन अरोड़ा ने दीपक कुमार द्वारा करवाए गए क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की।
अंत में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय रहने वाली टीमों के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह के साथ कैश पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
दीपक कुमार द्वारा विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित भी किया गया।