पहले बदमाशों ने लुधियाना के कपड़ा कारोबारी को किया किडनैप पुलिस के ट्रैप का पता चलने पर मारी गोली, फिर सड़क पर फेंका

पहले बदमाशों ने लुधियाना के कपड़ा कारोबारी को किया किडनैप पुलिस के ट्रैप का पता चलने पर मारी गोली, फिर सड़क पर फेंका

लुधियाना : 18 नवंबर : प्रवेश गर्ग / रजिंदर कौर : लुधियाना में देर रात कपड़ा कारोबारी को बदमाशों ने फैक्ट्री के बाहर से किडनैप कर लिया। इसके बाद परिवार से बदमाशों ने फिरौती मांगी। परिवार ने इस बारे पुलिस को सूचित किया। बदमाशों को जब पता चला कि पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया तो उन्होंने कारोबारी को गोली मारकर बीच सड़क फेंक दिया। गनीमत रही कि गोली उसकी जांघ पर लगी। घायल कारोबारी को डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक कारोबारी की फैक्ट्री नूरवाला रोड पर है। गाड़ी में घर आ रहा था कारोबारी कारोबारी का नाम संभव जैन बताया जा रहा है। वह अपनी गाड़ी में बैठ कर घर जा रहा था कि इतने में एक बाइक पर करीब 4 से 5 लोगों ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। कारोबारी जब बाहर निकला तो बदमाशों ने उससे बदतमीजी की और उसे पिस्टल के बल पर उसी की कार में अगवा कर ले गए । बदमाशों ने कारोबारी को अगवा कर शहर की कई लोकेशन पर घुमाया। इसके बाद कारोबारी के परिजनों को बदमाशों ने फोन किया। बदमाश इतने शातिर थे कि उन्होंने कारोबारी की पत्नी पर नजर रखने के लिए पहले से ही अपने साथी उसके घर के आस-पास लगाए हुए थे। करीब 3 घंटे तक बदमाशों ने उसे शहर में घुमाया। घबराए परिजनों ने जब रिश्तेदारों और पुलिस को सूचित किया तो तुरंत बदमाशों तक पुलिस के ट्रैप लगाने की सूचना पहुंच गई। जिसके बाद उन लोगों ने उसे गोली मार सड़क पर फेंक दिया। यह भी शक जताया जा रहा है कि बदमाश कारोबारी को जगराओं पुल भी लेकर आए हैं। यही उन्होंने कारोबारी की पत्नी से फिरौती लेनी थी। ACP सुमित सूद ने बताया कि कारोबारी संभव जैन की हालत ठीक है। किडनैपरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। करीब 5 से 7 टीमें बनी हैं, जो अलग-अलग इलाकों और सड़कों पर सेफ सिटी कैमरे खंगाल रही हैं। कारोबारी को किन-किन जगहों पर बदमाश लेकर गए उन सभी जगहों के कैमरे चेक किए जा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *