विधायक रमन अरोड़ा ने 100 से अधिक लाभार्थियों को सौंपे विधवा व बुढ़ापा पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र…
कहा : मैंने संकल्प लिया है कि इस विधानसभा हलके की जनता की हर जरुरत को पूरा करने के लिए यदि 24 घण्टे में 20 घण्टे भी मेहनत करनी पड़े तो करूंगा।
पंजाब सरकार शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध : विधायक रमन अरोड़ा
जालंधर: सुनील कुमार
केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा ने अपने स्थानीय कार्यालय में 100 से अधिक लाभार्थियों को विधवा व बुढ़ापा पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार माननीय मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में हर वर्ग के लोगों के विकास के प्रति सचेत है।
उन्होंने कहा कि पेंशन देने का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को आर्थिक स्तर पर आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वो अपनी आगे की जिंदगी को बिना किसी परेशानी के जी सकें।
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जाएगी। ऐसे में योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों के पास बैंक अकाउंट का होना जरूरी है।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पूरे विधानसभा हलके के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं और क्षेत्र के विकास के लिए लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया है कि इस विधानसभा हलके की जनता की हर जरुरत को पूरा करने के लिए यदि 24 घण्टे में 20 घण्टे भी मेहनत करनी पड़े तो करूंगा।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि
पंजाब सरकार शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री स.भगवंत मान के मंत्रि मंडल द्वारा पंजाब की जनता के हित में दिन-रात फैसले लिए जा रहे हैं और उन्हें सुविधाएं मुहैया कराने के लिए व्यापक रूप से कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। पंजाब सरकार शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है।
इस समय जालंधर सेंट्रल क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, सड़क तथा गलियों व नालियों के निर्माण संबंधी अनेक विकास कार्य चल रहे हैं।