विधायक रमन अरोड़ा ने शहर के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर मनाए श्याम बाबा के जन्मदिन पर लिया आशीर्वाद…

विधायक रमन अरोड़ा ने शहर के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर मनाए श्याम बाबा के जन्मदिन पर लिया आशीर्वाद…

भगतो की और से श्याम बाबा के जन्मदिन पर बाबा का आकर्षक रूप से सजाया भव्य दरबार…

हम सबको हर कार्य प्रभु को समर्पण करके करना चाहिए : विधायक रमन अरोड़ा

जालंधर: सुनील कुमार 

विधायक रमन अरोड़ा ने शहर के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर मनाए श्याम बाबा के जन्मदिन पर पहुंच बाबा से आशीर्वाद लिया।

जिसमें शंकर गार्डन के गुज्जा पीर रोड पर श्री श्याम सखा परिवार की संस्था के द्वारा करवाए संकीर्तन पर एवं कपूरथला के श्री श्याम मित्र मण्डल पर
करवाए संकीर्तन पर विशेष तौर पर शिरकत कर की।

संकीर्तन में विधायक रमन अरोड़ा ने श्याम बाबा का गुणगान कर आए हुए भगतो को निहाल किया।

विधायक रमन अरोड़ा ने आए हुए श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि हम सबको हर कार्य प्रभु को समर्पण करके करना चाहिए। जिससे हर कार्य में हमेशा सफलता मिलती है।

श्याम बाबा के जन्मदिन पर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *