विधायक रमन अरोड़ा ने शहर के विभिन्न धार्मिक स्थानों से लिया आशीर्वाद…
धार्मिक आयोजनों से ही आज के युवा पीढ़ी को धर्म के राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है : विधायक रमन अरोड़ा
कहा : युवाओं को अपना कुछ समय संतों के सानिध्य में भी व्यतीत करना चाहिए, जिससे उनमें सक्षमता के साथ परिपक्वता का भी विकास हो सके।
जालंधर: सुनील कुमार
गोपाल नगर के स्वामी शांता नंद जी के गुरुद्वारे साहिब पर विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित करते गुरुद्वारा साहिब के सदस्य…
श्री महालक्ष्मी मन्दिर में अरोड़ा परिवार द्वारा करवाई श्री बालाजी महाराज की भव्य चौंकी पर विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित करते अरोड़ा परिवार सदस्य…. साथ में पूर्व पार्षद शेरी चड्ढा, तेजस्वी अरोड़ा, रोहित अरोड़ा….
प्रताब बाग के साई बाबा मन्दिर में भव्य साई बाबा का चौंकी पर विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित करते संस्था के सदस्य….
युवाओं को अपना कुछ समय संतों के सानिध्य में भी व्यतीत करना चाहिए जिससे उनमें सक्षमता के साथ परिपक्वता का भी विकास हो सके। सच्चा मार्ग प्रहरी तो संत ही हो सकता है अतः अधिक से अधिक समय संत सानिध्य में व्यतीत करना चाहिए, यह उक्त विचार विधायक रमन अरोड़ा ने शहर के विभिन्न धार्मिक स्थानों से आशीर्वाद लेने के उपरांत सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं को कहें।
विधायक रमन अरोड़ा ने प्रताब बाग के साई बाबा मन्दिर में भव्य साई बाबा की चौंकी पर, श्री महालक्ष्मी मन्दिर में भव्य बालाजी महाराज की चौंकी पर, गोपाल नगर के स्वामी शांता नंद जी के गुरुद्वारे साहिब इत्यादि आयोजनों पर विशेष तौर पर पहुंचकर धार्मिक स्थानों से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से ही आज के युवा पीढ़ी को धर्म के राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। युवाओं को धर्म से जोड़ना वर्तमान की महती आवश्यकता है। युवा ही वह धारा है जो समाज को नवीनता के साथ ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम है।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि बुजुर्गों का यह कर्तव्य है कि युवाओं को पूरा मौका दें और उन्हें उनके अनुकूल वातावरण प्रदान करते हुए धर्म की धारा से जुड़ने के पर्याप्त अवसर प्रदान करें। पद के प्रति मोह का त्याग करते हुए युवा पीढ़ी को आगे लाने की जिम्मेदारी बहन करना बुजुर्गों का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि युवाओं पर नियंत्रण भी आवश्यक है, इसका भी पूरा ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि युवा मन जल्दी ही भटकाव के मार्ग पर बढ़ जाता है, अतः समय समय पर ध्यान रखना व मार्गदर्शन करना भी बुजुर्गों के दायित्वों में आता है।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि धर्म ही जीवन की नींव है। कर्म करना व्यक्ति का काम है और उसका फल देना प्रभु पर निर्भर करता है। यह सच है कि जब व्यक्ति मेहनत से काम करता है तो उसे फल जरूर मिलता है।
उन्होंने समाज में से भेदभाव को दूर करने के लिए भी प्रेरित किया और सभी को आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा दी। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें समाज की भलाई के काम करने चाहिएं।
इस दौरान सभी संस्थाओं द्वारा विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित भी किया गया।