विधायक रमन अरोड़ा ने हैमिल्टन कोर्ट, सेशन कोर्ट के नजदीक तीसरे विशाल रक्तदान शिविर में की शिरकत….
रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है : विधायक रमन अरोड़ा
कहा : आपका दिया रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। रक्तदान सबसे उत्तम दान है।
जालंधर: सुनील कुमार
विधायक रमन अरोड़ा ने हैमिल्टन कोर्ट, सेशन कोर्ट के नजदीक तीसरे विशाल रक्तदान शिविर में विशेष तौर पर शिरकत की।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा संस्था के सदस्यों से कहा कि आप की संस्था लोग-भलाई का काम कर रही है। रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि आपका दिया रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। रक्तदान सबसे उत्तम दान है। दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से पीड़ितों का जीवन बचाने के लिए रक्त ही काम आता है।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है, इसका अहसास हमें तब होता है, जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है।
रक्तदान शिविर स्व: जगतार सिंह और उसकी पत्नी व स्व: कुलविंदर कौर की मधुर स्मृति में एडवोकेट अजय सिंह हीरा की देख-रेख में लगाया गया।
इस दौरान संस्था की ओर से विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित भी किया गया।