जालंधर: रेहड़ी फड़ी वालों का स्टिंग ऑपरेशन,

जालंधर: रेहड़ी फड़ी वालों का स्टिंग ऑपरेशन,

जालंधर (अर्शदीप)पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने शहर को अवैध कब्जों से मुक्त कराने और ट्रैफिक व्यवस्था से निजात दिलाने के लिए जो अभियान शुरू किया है उससे रेहड़ी-फड़ी वालों में हाहाकार मची हुई है। इसी के चलते रेहड़ी, फड़ी व खोखा यूनियन ने गत दिन प्रशासनिक काम्पलैक्स के समक्ष रोष धरना लगाया गया। वहीं नगर निगम कर्मचारियों के कारनामे को लेकर हैरानीजनक खुलासा तब हुआ जब शहर के लोगों द्वारा एक रेहड़ी-फड़ी वालों का स्टिंग किया गया। वीडियो में वेंडर ने खुलासा करते हुए कहा कि नगर निगम कर्मचारी रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों से पैसा वसूलता है इसलिए वह इस जगह पर अपनी रेहड़ी लगा रहे हैं।वेंडर ने खुलासा करते हुए कहा कि कभी वह मोटरसाइकिल तो कभी गाड़ियों में में आते हैं। कार्पोरेशन के मुलाजिम बोल उनसे पैसा लेते हैं। सवाल पूछने पर जवाब मिला कि कभी 100 तो कभी 200 रुपए लेते हैं। पैसे लेने की कोई रसीद नहीं दी जाती। ज्यादा तू-तू मैं-मैं करने पर और पैसे न देने पर उन्हें धमकियां दी जाती हैं। बता दें कि उक्त वेंडर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी अनुसार उक्त वीडियो पुलिस को सौंप दी गई है।

जिक्रयोग्य है कि जब गत दिनों वेंडरों की मीटिंग हुई थी तब भी उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी उनसे पैसे वसूलते हैं। मीटिंग में उन्होंने कहा था कि सरकार ने एक स्ट्रीट वेंडर एक्ट बनाया था जिसके तहत फड़ी वालों को स्ट्रीट वेंडर जोन बनाकर दिए जाएंगे। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में वह कहां जाए। रेहड़ी-फड़ी वालों की मांग है कि उनकी समस्या का हल किया जाए। उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *