*भारतीय संस्कृति के कुछ आवश्यक कार्य अवश्य करने चाहिए-नवजीत भारद्वाज*
मां बगलामुखी धाम में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ सम्पन्न
*मां बगलामुखी धाम में फूलों की होली उत्सव मनाया गया*
जालंधर:-(sunil Kumar )मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान निर्मल शर्मा से सपरिवार पंचोपचार, षोढषोपचार, नवग्रह पूजन श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।हवन-यज्ञ उपरांत फूलों की होली उत्सव का भव्य आयोजन मंदिर परिसर में किया गया ।इस अवसर पर सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने आए हुए मां भक्तों को रंगों के पावन त्यौहार होली की शुभकामनाएं देते हुए भारतीय सनातन संस्कृति कैसे के बारे में बताते हुए कहा कि समाज को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कुटुम्ब प्रबोधन अति आवश्यक है। हमारी भारतीय सनातन संस्कृति की रीढ़ हमारी कुटुम्ब व्यवस्था है, तभी हम अनादि काल से भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने में समर्थ हैं, किंतु वर्तमान भौतिक युग में कुटुम्ब व्यवस्था को बनाए रखने की अति आवश्यकता है। हमें हमारी भारतीय संस्कृति के कुछ आवश्यक कार्य अवश्य करना चाहिए। दरवाजे पर स्वास्तिक,घर में तुलसी का पौधा, परिवार के लोग सामूहिक आरती,गौ सेवा, माह में कम से कम एक दिन परिवार को एक साथ भोजन करना चाहिए। हवन यज्ञ व आरंती केे उपरांत आए हुए भक्तों ने 1 क्विंटल फूलों व गुलाल से मंदिर परिसर में जमकर होली खेली। भजन गायक सावरिया ने जब होली खेले नंदलाल बिरज में होली खेले नंदलाल भजन शुरू किया तो वहां मौजूद सभी लोग थिरकने लगे। सिद्ध मां बगलामुखी धाम का पूरा माहौल होली के रंग में रंग गया। भजन गायक सवारिया ने होली का भजन-मेरी सारी चुनरिया भीगी रे, रंग डारि गए गिरधारी सुना करे मां भक्तों को सीधा वृदांवन की होली से जोड़ दिया। सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने मां भक्तों को होली के त्योहार को भयमुक्त होकर शांति, सद्भाव एवं सावधानी से मनाने का अनुरोध किया।इस अवसर पर श्री कंठ जज,राकेश प्रभाकर,सौरभ अरोड़ा,समीर कपूर, एडवोकेट राज कुमार,अशोक कुमार, अमरेंद्र कुमार शर्मा,अवतार सैनी, नितिन ,अभिलक्षय चुघ,उदय, प्रदीप, मनमोहन,नवदीप, अजीत कुमार, संजय, संजीव शर्मा, दिशांत शर्मा,बावा खन्ना, राकेश राणा, प्रताप सिंह, शिव कुमार, दिशांत शर्मा, डॉ मुकेश गुप्ता,निर्मल शर्मा,सरोज बाला, मंजू बाला,रिंकू सैनी, हेमंत, मनप्रीत कौर,रमेश,राजेश महाजन, मनीष, तिवारी, संजीव शर्मा, मनबीर सिंह,मुनीश मैहरा, चेतन,संजय,मुन्ना,लवली, लक्की, अजीत कुमार, विक्की,दिशांत शर्मा,केतन शर्मा,ईशु वर्मा, प्रताप सिंह,विजय, हंस राज,सुभाष डोगरा, विक्की नाहर,गौरव शर्मा,ठाकुर बलदेव सिंह,सौरभ अरोड़ा,जगदीश वर्मा आदि मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।