सुशील रिंकू और शीतल अंगूराल ने भाजपा महासचिव तरूण चुघ से की मुलाकात
(ब्यूरो)भाजपा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के नेतृत्व में भाजपा केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू और आप विधायक शीतल अंगुराल आज भाजपा परिवार में शामिल हुए। महासचिव तरूण चुघ से शिष्टाचार मुलाकात की। तरूण चुघ ने सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब में लगातार आगे बढ़ रही है और भाजपा परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और इनके आने से पंजाब में भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी और भाजपा मजबूत होगी लोकसभा चुनाव में 13 सीटों पर मजबूती से लड़ें और जीतें।