ऐ म्हारे प्रभु चरणन की लगन लागी-नवजीत भारद्वाज

ऐ म्हारे प्रभु चरणन की लगन लागी-नवजीत भारद्वाज

मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में सम्पूर्ण फलदाई मासिक हवन यज्ञ 31 मार्च रविवार को*

जालंधर :- (Sunil Kumar)मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया।

सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा पंचोपचार पूजन, षोढषोपचार पूजन, नवग्रह पूजन उपरांत मुख्य यजमान अमरेंद्र कुमार शर्मा से सपरिवार विधिवत पूजन करवाकर हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।

श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ के उपरांत सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने दिव्य हवन यज्ञ पर आए हुए प्रभु भक्तों के लिए भजन का सुमुरन किया ‘‘ऐ म्हारे प्रभु चरणन की लगन लागी, म्हारा पाप की मटकी फूटन लागी’’, इस भजन द्वारा नवजीत भारद्वाज ने प्रभु भक्तों को समझाया कि यानी पाप की मटकी प्रभु चरणों से ही फूटेगी। आपके पाप सिर्फ वो ईश्वर ही हर सकता है, लेकिन उसके लिए प्रभु भक्ति करना पड़ेगी।

नवजीत भारद्वाज के अनुसार जिस समय सद्वचन निकलते है तो वे उसी समय पाप का भंडा फोड देते है। हम पाप करके सोचते है कि क्या भुगतना, लेकिन भुगतना तो तुमको पड़ेगा ही। कई बार लोग परेशानी मे आते है तो माथा कूटने लगते है, लेकिन माथा मत कूटो, बल्कि भगवान के भजन में हाथ कूटो। यानी ताली बजाओ। भजन में ताली बजाकर जो आवाज होती है, वो पाप की मटकी फूटने की आवाज है।

इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, पूनम प्रभाकर, सरोज बाला, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, रोहित भाटिया, बावा जोशी, बावा खन्ना, अजीत कुमार, संजीव शर्मा, राजेश महाजन, मनीष कुमार, संजय, सोनू, नवदीप, उदय, अमन, सुक्खा, अमरजीत सिंह, प्रिंस , अजीत साहू, कन्हैया, रंजीत कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *