अच्छे ज्ञान के बिना आपका हृदय सूना-नवजीत भारद्वाज
मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में सम्पूर्ण फलदाई मासिक हवन यज्ञ सम्पन्न
भक्तों के जयघोषों से धाम हुआ गुंजायमान
जालंधर:- (सुनील कुमार)आज मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में सम्पूर्ण फलदाई मासिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम आए हुए भक्तजनों से विधिवत षोढषोपचार पूजन,नवग्रह पूजन, पंचोपचार पूजन,कलश पूजन करवाकर हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
इस अवसर पर सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने आलौकिक मासिक हवन यज्ञ पर आए हुए मां भक्तों को मां के मधुर भजनों का गुणगान कर कहा कि नर नमेगा तो नारायण मिलेगा। तुमको प्रणाम तो करना पड़ेगा। किसी नदी को भी पार करना तो नमन कर लेना। शशि बिन सूनी रैन, ज्ञान बिन हृदय सूना। जिस प्रकार शशि के बिना बारिश सूनी है। ठीक उसी प्रकार हृदय में मानवता का ज्ञान होना आवश्यक है वरना अच्छे ज्ञान के बिना आपका हृदय सूना है। किसी को जगह दो तो हृदय में दो। आप चाहे आगंतुक को गद्दी पर बिठा दो, लेकिन हृदय में जगह नहीं दी तो कोई सत्कार नहीं किया। अपने में किसी के प्रति द्वेष भाव मत रखो। जीवन में सबसे मिलजुलकर रहो। प्रेम से सभी के साथ व्यवहार करना। भगवान अपने हृदय में निवास करते हैं, लेकिन उसको तुम्हें समझना होगा। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि जो नित्य ध्यान करते हैं, माला करते हैं, वे ही भगवान के करीब हो सकते है। जिस समय आप भजन करते हो, तब ब्रह्म प्रकट होता है। तुम्हारे अंदर का ब्रह्म प्रकट होने का है, पकडऩे का नहीं। जब ध्यान में बैठो, कथा में बैठो तो पूर्व में की गई गलती भगवान को अर्पण कर देते है। हमारा पाप दुनिया में कोई भी लेने वाला नहीं है, क्योंकि वो खोटा है। उसे दुनिया में कोई नहीं लेगा।
इस अवसर पर श्री कंठ जज, श्वेता भारद्वाज, राकेश प्रभाकर, मनमोहन भट्टी,पूनम प्रभाकर, दिशांत शर्मा, समीर चोपड़ा,नवदीप,उदय, अजीत कुमार, निर्मल शर्मा, बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन जी, जोगिंदर सिंह, लवली शर्मा, मनीष शर्मा, सुक्खा अमनदीप, समीर कपूर,अमरजीत सिंह, अवतार सैनी, गौरी केतन शर्मा, अभिलक्षय चुघ, सौरभ अरोडा, सरोज बाला, सुरेन्द्र सिंह बावा , रिंकू सैनी,दीपक , प्रिंस, सुनील जग्गी, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रवीण,राजू, वरुण,दीलीप,लवली, लक्की, रोहित, विशाल , अश्विनी शर्मा ओ पी शर्मा,आर जे गैरी, रवि भल्ला,जगदीश, पप्पू ठाकुर, बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।