अवैध पिस्तौल समेत एक गिरफ्तार
जालंधर (सुनील कुमार)थाना आदमपुर पुलिस ने अवैध पिस्तौलों के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान करण यादव पुत्र रामू यादव निवासी गांव कालड़ा थाना मकसूदां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी यह अवैध पिस्तौले यूपी से लेकर आया था और वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस को घटना की सूचना मिली और गुप्त सूचना के आधार को गिरफ्तार कर लिया।देहात के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि थाना मकसूदां के इंस्पेक्टर रविंदरपाल सिंह पुलिस टीम के एएसआई जगदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित खुर्दपुर पुली के पास मौजूद थी। जहां उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी करण यादव को अवैध पिस्तौल और 4 जिंदा रौंद के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्मस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का रिमांड हासिल करने के बाद उसकी निशानदेही से एक अन्य अवैध पिस्तौल बरामद किया। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ 3 मामले पहले ही दर्ज है और वह 13 माह पहले ही आर्मस एक्ट के मामले में जेल से बाहर आया था।