एमबीडी मॉल में लगी आग 14 लोगों की टीम ने 50 मिनट की मशक्कत के बाद बुझाई आग
लुधियाना: 13 अप्रैल : प्रवेश गर्ग / रजिंदर कौर : फिरोजपुर रोड के पास स्थित एमबीडी मॉल में शनिवार शाम करीब 5 बजे आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दे कि आग मॉल के पास वाली कॉलोनी में एक खाली प्लाट में लगी थीं। एमबीडी मॉल में काम करने वाले हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि वह घटना के समय अपने दफ्तर में बैठकर काम कर रहे थे तभी उन्हें अन्य कर्मचारियों ने बताया कि माल के साथ वाली दीवार पर जहां घास होगी हुई है वहां आज की चिंगारियां उठ रही हैं जिसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आज माल के साथ वाली कॉलोनी के एक खाली प्लाट में लगी हुई है उसे प्लांट में जंगली बूटियों और कूड़ा पड़ा हुआ था अचानक शार्ट सर्किट हो जाने की वजह से जंगली बटिया में आग लग गई धीरे-धीरे करके आग फैल गई जिस वजह से आज की लपटे फैलने लगी समय रहते हेंब्रेड्डी मॉल के फायरमैन ने आग पर काबू पा लिया इस आग को बुझाने के लिए 14 लोगों की टीम ने करीब 50 मिनट का समय लगाया।