बाबा साहेब की प्रतिमा पर सुशील रिंकू को पुष्प अर्पित करने से रोकने पर दलित समुदाय में बड़ा आक्रोश*

बाबा साहेब की प्रतिमा पर सुशील रिंकू को पुष्प अर्पित करने से रोकने पर दलित समुदाय में बड़ा आक्रोश*

अविनाश चंद्र,एस.आर.लद्दड़,राजेश बाघा, शीतल अंगुराल,रिंकू अटवाल,विपन सभरवाल,मोहित भारद्वाज व अन्य दलित नेताओ ने जताया जोरदार रोष*

जालंधर 26 अप्रैल(सुनील कुमार ) भारतीय जनता पार्टी के जालंधर लोकसभा के उम्मीदवार सुशील रिंकू को कल जालंधर में पढ़ते नकोदर एरिया में भारत रत्न व देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने से असमाजिक व शरारती तत्वों द्वारा रोकने की कोशिश की गयी। जिससे कि दलित समुदाय में इस घटनाक्रम को लेकर रोष उत्पन्न हुआ। इस शर्मनाक घटना पर दलित नेता वेस्ट विधानसभा से विधायक शीतल अंगूराल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बाघा,पूर्व विधायक इंद्रइकबाल सिंह रिंकू अटवाल,फिलोर विधानसभा से पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक अविनाश चंद्र, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व डिवीजनल कमिश्नर जालंधर एस.आर. लद्दड़, विपन सभरवाल,भारत सरकार की अंबेडकर फाउंडेशन के सदस्य मोहित भारद्वाज व अन्य दलित नेताओं ने रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोकसभा जालंधर के उम्मीदवार सुशील रिंकू को डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने से शरारती तत्व द्वारा रोकना यह एक सोची समझी साजिश है जिससे कि दलित समुदाय में भारी आक्रोश है इन सभी नेताओं ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार व प्रशासन ने इन सभी सामाजिक व शरारती तत्वों पर जल्द से जल्द कार्रवाई न की तो वह सरकार के विरुद्ध अपना रोष प्रकट करेंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी मौजूद आम आदमी पार्टी की सरकार की होगी।क्यूकी दलित नेताओ की आवाज को दबाने और उनकी कारगुज़ारी चुनाव प्रचार मे किसी भी प्रकार से रुकावट डालने वालों को सहन नहीं किया जा सकता।हमारे बाबा साहिब ने हर वर्ग के लोगो को सम्मान स्थान व सहयोग देने के लिए सब कुछ किया वही आज कुछ लोग उनके बच्चे दलित नेताओ की बढ़ रही लोकप्रियता को सहन नही कर पा रहे।जिसको लेकर अगर प्रशासन सख्ती नही करता तो मजबूरन दलित समाज को सामने आकर असामाजिक तत्वों से खुलकर दो-दो हाथ करने होगे।जो हम दलित नेता नही चाहते परंतु मजबूरन हमे अगर अपने अधिकारों के लिए सख्त कदम उठाने पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *