कोविड 19 की रोकथाम के लिए बनी कोविडशील्ड से हो सकता है, साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा
खुद Covishield वैक्सीन बनाने वाली कंपनी AstraZeneca ने किया ,खुलासा,
(ब्यूरो)कोविड 19 की रोकथाम के लिए लगवाए गए टीको का लोगों में अब दुष्प्रभाव नजर आने लगा है।covishield वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने खुद इसका खुलासा किया है। ब्रिटिश अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों ने कोरोना काल में हुई मोतों के कारण कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। इसके बाद वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने खुद अदालत में यह माना है के वैक्सीन से सेहत को लेकर कई गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इस साल यूके की एक अदालत में गैर कानूनी दस्तावेजों में कैंब्रिज आधारित कंपनी ने यह माना था कि इसका टीका बहुत कम मामलों में थ्रांबोसाइटोपेनिया सिंड्रोम का कारण बन सकता है। इससे प्लेटलेट्स की कमी होना खून के थक्के बनने जैसी समस्या ही हो सकती हैं जिस से नसों में ब्लॉकेज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन कंपनी के अनुसार ऐसे मामले बहुत ही काम है।