विधि के विद्यार्थियों द्वारा न्यायालय भ्रमण एवं अधिक्ता चैम्बर भ्रमण पर रिपोर्ट
गंगानगर : 07 मई : प्रवेश गर्ग/रजिंदर कौर : डी.ए.वी. लॉ कॉलेज, श्रीगंगानगर के विधि के विद्यार्थियों द्वारा सहायक आचार्य श्री जय प्रकाश, डॉ. राजकमल, डॉ. मीनू नागपाल, श्रीमती कनिका कुमार एवं डॉ. धर्मपाल खत्री के नेतृत्व में दिनांक 04.05.2024 को श्रीगंगानगर के जिला एवं सत्र न्यायालय एवं अधिवक्ता चैम्बर्स का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा न्यायिक प्रक्रिया एवं न्यायिक प्रशासन को समझा । विद्यार्थियों द्वारा आपराधिक एवं दीवानी न्यायालयों के गठन एवं उनकी अधिकारिता के बिन्दुओं को गहनता से समझने का प्रयास किया। न्यायालय भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों द्वारा न्यायालय कक्ष में मौजूद रीडर से न्यायालय कॉज लिस्ट एवं रीडर के कार्यों का अवलोकन किया। अकादमिक कक्षाओं से बाहर विधि का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर विद्यार्थी अति उत्साहित हुए। न्यायालय भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरीश सोनी के चैम्बर का भ्रमण किया। श्री हरीश सोनी ने विधि विद्यार्थियों के साथ विधि क्षेत्र में अपने जीवन के अनुभवों को सांझा किया तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजय चावला ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा एक अधिवक्ता के रूप उनकी समाज में भूमिका के महत्त्व को समझाया। इसके अतिरिक्त एक अधिवक्ता के रूप में उनके अधिकारों, कर्त्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों के बारे में तथा आज के समय में विधि व्यवसाय में आने वाली नई चुनौतियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विद्यार्थियों ने उनसे विधि व्यवसाय के सम्बन्ध में प्रश्न पूछे एवं मार्ग दर्शन प्राप्त किया। विधि विद्यार्थियों को बार सभागार में रिटार्यड ए.डी.जे. श्री विष्णु शर्मा द्वारा सिविल प्रक्रिया को समझाया गया तथा POCSO Special Session Judge श्री सुरेन्द्र खरे द्वारा POCSO अधिनियम व POCSO कोर्ट के बारे में बताया। JM Gitika Garg RJS द्वारा भी विद्यार्थियों को मजिस्ट्रेट न्यायालय की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। DJ, ADJ, CJM के कोर्ट में Cause लिस्ट व सुनवाई की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।