अंबेडकर चेयरमैन इंसान अधिकार सैल की तरफ से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चरनजीत सिंह चन्नी जी को पूरा योगदान देने का किया वायदा
जालंधर (सुनील कुमार)आज लोकसभा हलका जालंधर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी को अपने निवास स्थान पर आमंत्रित करके राजू अंबेडकर चेयरमैन इंसान अधिकार सैल जी की तरफ से चन्नी जी को पूरा योगदान देने का वायदा किया गया। जिसमे नैशनल वाल्मीकि सभा के मीडिया प्रभारी,विनोद नाहर ,विशाल हंस, और गोतम , ननू गिल ,दमन,सौरव व समूची टीम को शामिल होने का मोका मिला। हम इनको आगे बड़ने की शभकामनाएं देते हैं। नैशनल वाल्मीकि सभा,भारत मीडिया प्रभारी,विनोद नाहर वाल्मीकन
_____________