जालंधर21जनवरी(सुनील कुमार रोज़ाना रिपोर्टर न्यूज पेपर)पंजाब में लूट और चोरी की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर में गढ़ा रोड पर स्थित ज्वेलर की दुकान से आया है। जहा लुटेरे ज्वेलर की दुकान से करीब 1 करोड़ रुपए की लूट करके फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने रमन ज्वेलर्स की दुकान की दीवार तोड़ कर अंदर पड़े सोने और चांदी के गहने लूट लिए।
यह वारदात गत रात की है। लूटेरे अपने साथ सी.सी.टी.वी. कैमरे का डी.वी.आर. भी ले गए। जैसे ही वारदात का खुलासा हुआ तो तुरन्त पुलिस हरकत में आई जांच शुरू कर दी गई। लूटे गए गहनों की कीमत 1 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। सी.आई.ए स्टाफ भी मौके पर पहुंच कर सी.सी.टी.वी. के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी है।