कोरोना के बाद ,अब आई एक और आफत, WHO ने दी बड़ी चेतावनी

नई दिल्ली(रोज़ाना रिपोर्टर ब्यूरो)

नई दिल्ली बर्ड फ्लू या एवियन इंफ्लूएंजा पंछियों में होने वाली ऐसी बीमारी है जो इंफ्लूएंजा वायरस के कई स्ट्रेन के संक्रमण के कारण होती है. लेकिन हाल ही में इस वायरस का खतरनाक रूप H5N1 के स्तनधारी जीवों में आने से दहशत मच गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने चेतावनी दी है कि इस वायरस का खतरनाक रूप इंसानों में भी दस्तक दे सकता है. इससे भी ज्यादा वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है कि अगर यह इंसान में फैलता है तो बहुत जल्द यह कोरोना की तरह महामारी के रूप में बदल सकता है.

WHO के महानिदेशक ट्रड्रोस टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने कहा कि पिछले 25 साल से H5N1 वायरस बर्ड को अपना निशाना बनाते आ रहा है लेकिन अब यह बर्ड से स्तनधारी जीवों में पहुंच गया है. इसलिए इस विषय पर गहराई से अध्ययन करने की जरूरत है. उधर एक्सपर्ट का कहना है कि भले ही दुनिया दूसरी महामारी के लिए तैयार न हो लेकिन बर्ड फ्लू का स्तनधारी जीवों में पहुंचना महामारी का नया संकेत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *