*राकेश राठौर ने वेस्ट हल्के के उपचुनावों की तैयारियों को लेकर की अहम बैठक*
*भाजपा वेस्ट हल्के के हर बूथ पर मजबूती से लडेगी चुनाव और जीतेगी- राकेश राठौर*
जालंधर 25 जून (सुनील कुमार)भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जालंधर शहर के पूर्व मेयर राकेश राठौर द्वारा वेस्ट हल्के के उप चुनावों की तैयारियों को लेकर मंडल,शक्ति केंद्रों,बूथ अध्यक्षों,और प्रभारियों के साथ अहम बैठक स्थानीय वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के दफ्तर में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित में पूर्व जिला अध्यक्ष रमन पब्बी,पूर्व जिला महामंत्री राजीव ढींगरा,जिला उपाध्यक्ष दर्शन भगत, दविंदर भारद्वाज, विवेक खन्ना, जिला सचिव अश्विनी अटवाल ,प्रवीण भारती, मंडल अध्यक्ष गौरव जोशी, आशीष सहगल, प्रमोद कश्यप, अश्विनी दीवान हैप्पी, मुख्य रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने सभी को चुनाव संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी के पक्ष में जनता से अधिक से अधिक संपर्क बना कर उन्हें पार्टी के हक में वोट करने के लिए तैयार करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन बैठकों का प्रमुख उद्देश्य आम मतदाता से जुड़ना, उन्हें केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाना और भाजपा के साथ जोड़ना है।उन्होंने कहा कि केवल विधानसभा मे नहीं लोकसभा मे भी वेस्ट से भाजपा विधायक की आवाज़ सुनी जायेगी। राकेश राठौर ने कहा कि वेस्ट के लोग मजबूत पार्टी मजबूत नेता चुन विधानसभा मे भेजेंगे।उन्होंने कहा कि मोदी जी के रूप में देश को लगातार तीसरी बार ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व मिला है जिसने दशकों से अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जूझ रहे देश के निम्न वर्ग एवं गरीब लोगों को विकास की धारा से जोड़कर समाज में अच्छा जीवन गुजारने का नया अवसर प्रदान किया है।राकेश राठौर ने कहा कि भाजपा के वर्करो की मेहनत ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने मे अहम भूमिका निभाई है। राठौर ने कहा कि भाजपा वेस्ट हल्के के हर बूथ पर मजबूती से चुनाव लडेगी और जीतेगी।