वेस्ट विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को मिल रहा है हर वर्ग का भरपूर समर्थन:-कृष्ण देव भंडारी
जालंधर 29 जून (सुनील कुमार )जालंधर उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का जनाधार वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में बहुत मजबूती से बढ़ रहा है जिसका उदाहरण स्थानीय राजनगर में पढ़ते वार्ड नंबर 62 में चुनाव प्रचार में देखने को मिला इस इलाके के पार्षद पति विनीत धीर के पूर्व संसदीय सचिव एवं भाजपा पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष कृष्ण देव भंडारी और वार्ड नंबर 62 के इंचार्ज भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार शीतल अंगूराल के पक्ष में वार्ड न 62 में नुक्कड़ बैठके चुनाव प्रचार किया कृष्ण देव भंडारी ने कहा कि वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय लोगों का भारतीय जनता पार्टी एवं उम्मीदवार शीतल अंगूरल को भरपूर समर्थन मिल रहा है और शीतल अंगूराल के पक्ष पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और समाज के हर वर्ग के लोगों से एवं संत समाज के प्रमुख बाबा फतेह सिंह का भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को भरपूर समर्थन और साथ मिल रहा है जिससे भाजपा की जीत सुनिश्चित हो रही है और यह सीट भारतीय जनता पार्टी बड़े मार्जन से जीतेगी। भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा ने कहा कि भाजपा वेस्ट विधानसभा के उपचुनाव में इस बार यह सीट जीतकर इतिहास रचेंगे और शीतल अंगूरल को विधायक बनकर विधानसभा में भेजेंगे इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मनोहर लाल,बाबा फतेह सिंह,अमरजीत सिंह कोहली ,अश्विनी भागी, अजय वर्मा,विनोद शर्मा ,डिंपल शर्मा, नितिन भरौल एवं हेमंत पाठक मुख्य रूप से उपस्थित थे