लोकसभा चुनावो मे पंजाबियो ने भाजपा को वोट कर तरक्की की तरफ कदम बढ़ाये-दुष्यंत गौतम* 

*लोकसभा चुनावो मे पंजाबियो ने भाजपा को वोट कर तरक्की की तरफ कदम बढ़ाये-दुष्यंत गौतम* 

 *पंजाब मे भाजपा की सरकार बने तो किसी व्यापारी,दुकानदार से लूटपाट फिरौती करने वाले नहीं बचेंगे* 

 

जालंधर 29 जुलाई (सुनील कुमार)भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने आज जालंधर के विभिन्न व्यापारी संगठनों और बुद्धिजीवियों के साथ स्थानीय होटल में बजट 2024 को लेकर बैठक कर विचार विमर्श और चर्चा की प्रधान सुशील शर्मा की अध्यक्षता मे किए गये।इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम उनके साथ पंजाब भाजपा के महामंत्री अनिल सरीन जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू,वेस्ट विधानसभा से पूर्व विधायक शीतल अंगूराल,पूर्व मुख्य संसदीय सचिव अविनाश चंद्र,पंजाब भाजपा के उपप्रधान राजेश बागा,पूर्व जिला प्रधान रवि महेन्द्रू,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट),अमरजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम मे रबर इंडस्ट्री से नीरज अरोड़ा ,खेल उद्योग संघ से रविंदर धीर, लघु उद्योग भारती से विवेक राठौर ,मंडी फैंटम गंज से अनिल शर्मा काला,मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक संगठन के अध्यक्ष ,राजीव दुग्गल, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्याम सुंदर अग्रवाल, एडवोकेट जसवंत सिंह, शहर के प्रमुख आलू उत्पादक किसान होटल व्यापारी डॉक्टर मंजीत सरोआ,

वकील जसवंत सिंह ने बजट 2024 को लेकर अपने-अपने विचार रखें।इस बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि आज बजट 2024 पर जो चर्चा पूरे देश में चल रही है उसे पर भारतीय जनता पार्टी ने आज पूरे देश में 90 जगह पर प्रेस कांफ्रेंस करके बजट की उपलब्धियां के बारे में लोगों को बताया दुष्यंत गौतम ने कहा कि आज जालंधर के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर बजट पर बहुत अच्छे सुझाव आए और आपके द्वारा दिए गए सुझावों में 90% सुझाव राज्य सरकार से जुड़े हुए हैं और 10% सुझाव केंद्र सरकार से जुड़े हैं भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जल्द ही उन 10% सुझावों पर काम करके इन्हें जल्द से जल्द धरातल पर लागू करेंगे दुष्यंत गौतम ने कहा कि बाकी रही पंजाब के हिस्से की बात तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मां को नीति आयोग की बैठक में जाकर अपनी बात रखनी चाहिए थी जहां पर वह नहीं गए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अखंड भारत मजबूत भारत और सशक्त भारत के लिए संघर्ष करते हुए आगे बढ़ रही है और पंजाब भारत का मोर मुकुट है उसकी सुरक्षा के लिए हम दिलो जान से मेहनत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने इस बार हमें बहुत प्यार दिया हमें पंजाब में पंजाबियों ने 18 पर्सेंट वोट देकर प्रदेश की तरक्की की तरफ कदम बढ़ाए हैं अगर 2027 में भाजपा की सरकार बनती है तो व्यापारी दुकानदारों से लूटपाट और फिरौती करने वाले जो गैंगस्टर और कुख्यात अपराधी है वह नहीं बचेंगे आए हुए सभी व्यापारी भाइयों ने प्रदेश की बद से बदतर हो चुकी सुरक्षा को लेकर भी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम के सामने अपनी परेशानी रखी।इस मौके पर विजय धीर, विपिन पपनेजा, ललित साहनी ,प्रवीण आनंद,अरविंद खन्ना,गिरीश भल्ला,संदीप गांधी,राजेंद्र चतरथ,अश्विनी दीवान हैप्पी,डिंपी लुभाना,करन विज,राकेश कुमार टिकू,सुभाष पूरी,नीरज अग्रवाल,पारस कक्कड़,मनीष बल,राकेश राना,शिवदर्शन अब्बी,राजेश मल्होत्रा,कुलवंत शर्मा व अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रमुख लोग उपस्थित थे ।

बैठक के दौरान मंच पर बैठे राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम,अनिल सरीन,सुशील शर्मा,सुशील रिंकू,शीतल अंगुराल,राजेश बागा,अशोक सरीन हिक्की एवं अन्य बैठक मे विचार रखते अलग अलग व्यापारी संगठनों के लोग* ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *