भगवंत मान सरकार के शासन में पंजाब में कानून-व्यवस्था हुई बदतर: जनार्दन शर्मा
अपराधियों के हौंसले बुलन्द, सरेआम दे रहे घटनाओं को अंजाम, पुलिस बेबस: शर्मा
अंधेर नगरी चौपट राजा, अपनी तथा पाने सगे-संबंधियों की सुरक्षा मोह में भगवंत मान जनता की सुरक्षा को भूले: जनार्दन शर्मा
अमृतसर: 17 फरवरी (रोज़ाना रिपोर्टर न्यूज पेपर) ), गुरुनगरी के पॉश इलाके रानी का बाग़ में दिन-दिहाड़े दो स्कूटी सवारों द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में कुछ ही मिनटों में दो स्कूटी स्वर लूटेरों द्वारा की लूट की अंजाम दी गई घटना को लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश मीडिया सचिव जनार्दन शर्मा ने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से राज्य में कानून-व्यस्व्था बाद से बदतर स्थिति में पहुँच गई है।
जनार्दन शर्मा ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भगवंत मान सरकार के शासन में अपराधी इतने बेख़ौफ़ हो चुके हैं कि उन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही सरकार का। जब से पंजाब में आप सरकार बनी है तब से पंजाब में कानून-व्यवस्था बिलकुल खत्म हो गई है। भगवंत मान सरकार बनने के बाद पंजाब में देश-विरोधी ताकतों व खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों में बहुत बढ़ौतरी हुई है। भगवंत मान पंजाब की सत्ता संभालने में नाकाम रहे हैं। भगवंत मान और केजरीवाल दोनों मिलकर पंजाब को काले दौर में धकेलने पर तुले हुए हैं। भगवंत मान सरकार के शासनकाल में पंजाब में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें सरकार या पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। गैंगस्टर व अपराधी रोजाना पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं और सरकार व पुलिस-प्रशासन मूक-दर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं। उधर मुख्यमंत्री भगवंत मान हर बार राज्य में घटित हुई घटना के बाद वही पुराना रटा-रटाया जवाब देकर कि ‘राज्य में कानून-व्यवस्था कंट्रोल में है और पंजाब में किसी को भी माहौल खराब करने की इज़ाज़त नहीं दी जाएगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन हकीकत इसके विपरीत है, मुख्यमंत्री भगवंत मान के ब्यान के अगले ही दिन अपराधी फिर घटना को अंजाम दे देते हैं।
जनार्दन शर्मा ने कहा कि आज पंजाब की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जब हत्या नहीं होती। मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा केजरीवाल ने पंजाब की जनता को ‘रंगला पंजाब’ देने का झूठा वादा कर पंजाब की सत्ता में आए थे, लेकिन जब से इन्होने सत्ता संभाली है तब से लेकर आज तक मुख्यमंत्री मान ने ‘रंगला पंजाब’ तो नहीं बल्कि पंजाब की जनता को ‘दंगला और लहुलुहान पंजाब’ दिया है। पंजाब में बेलगाम गैंगस्टरों तथा अपराधियों द्वारा रोज़ाना सरेआम हत्याएं, डकैतियाँ, लूटपाट, गोलीबारी आदि की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पहले अंतर्राष्ट्रीय कब्बडी खिलाड़ी सहित कई अन्य कब्बडी खिलाड़ीयों की हत्याएं, फिर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या, फिर अमृतसर में आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा पुलिस के सामने सरेआम गोलियाँ बरसा कर युवक की हत्या और फिर अमृतसर में शिव सेना नेता सुधीर सूरी की सरेआम हत्या सहित कई अन्य घटनाएं अंजाम दी जा चुकी हैं।
जनार्दन शर्मा ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल और राघव चड्डा की रबड़ स्टैंप बन कर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब की जनता को सुरक्षा देने की बजाय अपनी व अपने पारिवारिक सदस्यों, केजरीवाल तथा राघव चड्डा की सुरक्षा देने में लगे हैं। जबकि पंजाब में अपराधी व गैंगस्टर बेखौफ होकर वारदातें अंजाम दे रहे हैं।
जनार्दन शर्मा ने कहा कि पंजाब में इतने बुरे हालात तो पिछली किसी भी सरकार में भी नहीं थे। अब लोगों में इतनी दहशत है कि अगर उनका कोई पारिवारिक सदस्य सुबह घर से बाहर जाता है तो वो दिन में दस बार उसे फोन कर उसका हाल जानने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब को काले दौर में ढलने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, जिस का अंजाम पंजाब के लिए बहुत भयानक नजर आ रहा है।