महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उद्योगपतियों और कारोबारियों ने निकाला कैंडल मार्च

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उद्योगपतियों और कारोबारियों ने निकाला कैंडल मार्च

 

 

जालंधर 24 अगस्त : जालंधर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ( जेटमा) और यूनाइटेड कनवैसर्स ऑर्गेनाइजेशन (यूको) ने महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आज शाम कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च का नेतृत्व जेटमा के प्रधान संजीव ढींगरा और यूको के प्रधान पवन कुमार ने किया। यह कैंडल मार्च सोढल चौक नजदीक (एचडीएफसी बैंक ) से आरंभ होकर जेएमपी चौक तक निकल गया और वहां से वापस सोढल चौक पर आकर संपन्न हुआ।

इस मौके पर संबोधित करते हुए जेटमा के प्रधान संजीव ढींगरा और यूको के प्रधान पवन कुमार ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश और प्रदेशों की सरकारों को कड़े नियम और कानून बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म , छीनाझपटी, लूटमार इत्यादि करने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। संजीव ढींगरा और पवन कुमार ने कहा कि कोलकाता की घटना बहुत ही शर्मनाक है जहां एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी की गई । उन्होंने कहा कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी और जुल्म करने वाले अपराधियों को ऐसी सबक सिखाने वाली कड़ी सजा दी जानी चाहिए जिससे असामाजिक तत्वों को और अपराधियों की दोबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत न हो। उन्होंने कहा कि पंजाब में भी कानून व्यवस्था बिल्कुल ठप होकर रह गई है । आए दिन लूटमार की घटनाएं, व्यापारियों और कारोबारियों को फिरौती के लिए धमकियों आम बात हो चुकी है। इसलिए सरकार को अपराधियों के खिलाफ का दी कार्रवाई करनी चाहिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को भी सतर्क करना चाहिए। इस कैंडल मार्च में …..शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *