जालंधर के लाजपत नगर में पुलिस और नशा तस्करों के बीच हुई फायरिंग, एक नशा तस्कर हुआ गिरफ्तार
जालंधर (सुनील कुमार)जालंधर में अपराधियों को नहीं रहा पुलिस और प्रशासन का डर जालंधर के लाजपत नगर में पुलिस और नशा तस्करों में गोलियां चलने की सूचना मिली है। जानकारी अनुसार कमीशनेरट पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना के मुताबिक पुलिस ने कुछ नशा तस्करों को घेर लिया जहां पुलिस व नशा तस्करों के बीच क्रॉस फायरिंग हुई। इसमें एक नशा तस्कर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल करवा दिया गया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त तस्करों से नशा व हथियार मिले हैं और जल्द ही पुलिस प्रेस वार्ता कर खुलासा करेगी।