जालंधर शहर में घूम रहे संदिग्ध, देखे गए इन इलाकों में, हो जाओ सावधान 

जालंधर शहर में घूम रहे संदिग्ध, देखे गए इन इलाकों में, हो जाओ सावधान 

जालंधर :(सुनील कुमार)जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर में अलर्ट की सूचना जारी की गई है। जानकारी के अनुसार शहर में 8 से 10 महिला और पुरुष ग्रुप बनाकर घूम रहे हैं। देखने वह लोग कश्मीर के रहने वाले लग रहे हैं और सभी अधेड़ उम्र के हैं। वहीं बताया जा रहा है कि गत दिनों उक्त ग्रुप सोढल इलाके में घूमता नजर आया। उनके द्वारा किराए पर कमरा या पी.जी. लेने की मांग की जा रही है। वह कहते हैं जितना भी किराया लेना है ले लो उन्हें पी.जी. या कमरा दे दें। वहीं जानकारी मिली है कि उनके पास सामान भी है। वे लोग कह रहे हैं कि उन्होंने आइलेट्स की पढ़ाई या एजुकेशन कोर्स करने के हैं जिसके लिए उन्हें किराए पर कमरा मिल जाए ताकि वह पढ़ाई शुरू कर सकें। सूत्र बता रहें है कि इलाका निवासियों का कहना है कि जब उनसे उनकी आई.डी. या अन्य प्रूफ मांगा गया तो वे मौके से गायब हो गए। गत दिनों उक्त लोगों की फोटो भी आई थी जिसमें 20 से 25 लोग देखे जा सकते हैं। ये लोग 8 से 10 लोगों का ग्रुप बना कर कई इलाकों में में घूम रहे हैं। वहीं सूचना मिली है कि उक्त ग्रुप जालंधर के ज्योति चौक में किराए के लिए कमरा पूछने आए थे। उनसे उनका पहचान पत्र मांगा तो वह गायब हो गए।

वहीं जालंधर में विश्व प्रसिद्ध सोढल मेला शुरू होने वाला है। इस मेले में लाखों की तदाद में लोग माथा टेकने आते हैं। इन संदिग्ध लोगों को उक्त मेले से भी जोड़ कर देखा जा रहा है कि कहीं किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं घूम रहे। वहीं लोगों से अनुरोध है कि अगर आप भी ऐसे संदिग्ध लोगों के ग्रुप को देखते हैं या कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि शहर में कोई अप्रिय घटना या वरादात न हो जाएं। आपको भी दिखाई दें ये लोग तो तुरंत 112 पर पुलिस को जानकारी दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *