नकोदर माथा टेकने आ रहे मोटरसाइकिल पर युवक और युवती की ट्रक से हुई टक्कर
(ब्यूरो)चंडीगढ़ से नकोदर बीती दिनी धार्मिक स्थान पर माथा टेकने आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक- युवती की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में युवक की मौके पर और युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा नकोदर-फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर गांव शंकर की दाना मंडी के पास सुबह करीब सात बजे हुआ।पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हादसे में ट्रक खेतों में लगे पेड़ से जा टकराया। घटना की सूचना मिलते ही शंकर चौकी इंचार्ज एसआई हरजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारी हरजीत सिंह ने बताया कि मृतक लड़के की पहचान आकाश पुत्र राजा राम निवासी सेक्टर 56 चंडीगढ़ और लड़की की पहचान पूजा (19) पुत्री विजय निवासी सेक्टर 56 चंडीगढ़ के रूप में हुई है। वहीं ट्रक ड्राइवर की पहचान सुखविंदर सिंह निवासी जगराओं के रूप में हुई है।