जालंधर लड़की किडनेपिंग मामले ने राजनीतिक पार्टियों में मचाई खलबली, लड़की से मिलने पहुंच रहे अलग-अलग परियों के नेता 

जालंधर लड़की किडनेपिंग मामले ने राजनीतिक पार्टियों में मचाई खलबली, लड़की से मिलने पहुंच रहे अलग-अलग परियों के नेता 

जालंधर (सुनील कुमार)जालंधर लड़की किडनेपिंग मामले में अब अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता लड़की की हालत देखने के लिए सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसी के चलते देर शाम कांग्रेस के सीनियर नेता और जालंधर से एमपी चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे। इससे पहले दोपहर को भाजपा के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ पहुंचे तो वही बीती रात आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर भगत पहुंचे।मीडिया के साथ बातचीत करते हुए जालंधर से एमपी चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा इस मामले के बारे में आप सभी जानते हो फिलहाल  अभी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि इन्वेस्टिगेशन जारी है और मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है और ना ही परिवार भी किसी फैसले तक अभी तक पहुंच पाया है और लड़की भी अभी बयान नहीं दर्ज करवाने की हालत में नहीं है, जैसे ही बयान दर्ज होते हैं उसके बाद अगली कार्रवाई शुरू हो जाएगी और जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उसे पर सख्त कार्रवाई होगी।आगे आम आदमी पार्टी पर तांत्रिक से उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की सरकार है या फिर बदनाम आदमी पार्टी की सरकार है यह मुझे समझ नहीं आ रहा। बीती रात जालंधर में वकील के घर में गोलियां चलती है स्नैचिंग की वारदातें सामने आती है जिससे साफ पता चलता है कि लॉ एंड ऑर्डर सरकार के हाथ में नहीं है, अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में हम कड़ा विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *