जालंधर से अपहरण की गई 20 वर्षीय सरकारी मुलाजिम दिल्ली पुलिस को मिली बेसुध हालत  में पुलिस ने परिवार को दी मामले की जानकारी 

जालंधर से अपहरण की गई 20 वर्षीय सरकारी मुलाजिम दिल्ली पुलिस को मिली बेसुध हालत  में पुलिस ने परिवार को दी मामले की जानकारी 

जालंधर (सुनील कुमार) जालंधर में लगातार बढ़ता जा रहा है क्राईम, लुटेरे और किडनैप्रो को नहीं है प्रशासन का डर, जालंधर से अपहरण की गई 20 वर्षीय सरकारी मुलाजिम को दिल्ली में पुलिस को बेसुध हालत बरामद किया और परिवार को मामले की जानकारी दी। इस मामले में जालंधर कमिश्नरेट के थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने बीती दिनी बीएनएस 127(6) के तहत केस दर्ज कर लिया है। लड़की की हालत को देखने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक, मोहिंदर भगत पहुंचे और उन्होंने कहा कि अगर लड़की के साथ कुछ गलत हुआ है तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।न्यू दशमेश नगर के रहने वाले पीड़िता की मां के बयानों पर ये केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई तरसेम कौर द्वारा की जा रही है। पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि मेरी 20 साल की बेटी बीते मंगलवार को रोजाना की तरह काम पर गई थी। मगर वहां से लौटी नहीं। अगले दिन यानी दिन बुधवार को उन्हें पुलिस का फोन आया कि उनकी बेटी बेसुध हालत में पड़ी मिली है। जिसके बाद परिवार किसी तरह बच्ची को अपने घर वापस लेकर आया और मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी।परिवार ने तुरंत अपने दिल्ली में रह रहे रिश्तेदारों को उक्त जगह पर जाने के लिए कहा। जिसके बाद बच्ची को उक्त परिवार के दिल्ली रह रहे रिश्तेदारों ने रिसिव किया और दिल्ली लाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में तुरंत जालंधर पुलिस को जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *