संगरूर:-12 साल बाद कमला को अपना परिवार मिला 

संगरूर:-12 साल बाद कमला को अपना परिवार मिला 

 

संगरूर (ब्यूरो)बुजुर्गों की एक कहावत मशहूर है के 12 साल के बाद भगवान भी रूडी की सुनता है, ऐसा ही कुछ देखने को मिला संगरूर के पिंगलवाड़ा में जब राजस्थान से एक परिवार अपनी बिछड़ी बहन को लेने पहुंचा.

आपको बता दें कि आज से 12 साल पहले कमला नाम की एक महिला अचानक राजस्थान स्थित अपना गांव छोड़कर चली गई थी और 12 साल तक उसका इलाज संगरूर के पिंगलवाड़ा में चला रहा वहीं पर उसका पालन पोषण किया ,

इससे पहले उसे कुछ पता नहीं चला, लेकिन कुछ दिनों तक लगातार उसकी काउंसलिंग की गई पहले इस महिला ने अपने गांव का नाम और अपने भाई का नाम बताया था। और पंडल बड़ा ब्रांच के मेंबरों ने इस औरत का पता ठिकाना ढूंढने के लिए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

और उसे वीडियो को देखकर कमल के परिवार ने

शाखा संगरूर में संपर्क किया और ब्रांच के मेंबरों ने बताया के

आज कमला देवी बिल्कुल ठीक है और आज कमल का परिवार अपनी बहन को लेने यहां पहुंचा।

कमल के परिवारिक मेंबरों ने कहा के जब हमें पता चला कि हमारी बहन

संगरूर के पिंगलवाड़ा में है,

तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं, ब्रांच के मेंबर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लगातार ऐसे लोगों की काउंसलिंग करते हैं और अब तक करीब 6 ऐसे मरीज ठीक हो चुके हैं. परिवार ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा, ”

हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि हमारी बहन आज 12 साल बाद जिंदा पाई गई. उन्होंने कहा कि हमने उसे मरा हुआ समझ लिया था.” उन्होंने यह भी कहा कि उसकी शादी महाराष्ट्र में हुई थी और उसके बच्चे भी थे लेकिन उसके परिवार ने उसे छोड़ दिया था जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान हो गई और घर छोड़ दिया।और परिवार ने एंगल वाड़ा ब्रांच के सभी ऑडिटरों और मेंबरों का दिल से धन्यवाद किया कि उन्होंने उनकी बहन का पालन पोषण किया और बढ़िया तरीके से उसकी दवाई दिलाई और उसको बिल्कुल ठीक कर हमारी बहुत बड़ी सहायता की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *