बाईक सवार को बचाते समय कार पेड़ से टकराई।कार चला रहे नौजवान की मौके पर हुई मौत।
कार सवार दोनों दोस्त हिमाचल से डेरा ब्यास घूमने जा रहे थे रास्ते में हुआ हादसा।
होशियारपुर दसूहा के हाजीपुर रोड़ पर पड़ते कस्बा घोगरा नजदीक एक कार पेड़ से टकरा गई जिस कारण कार चला रहे नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई और साथ बैठा अन्य नौजवान गंभीर जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसा एक बाइक चालक को बचाते समय हुआ। जानकारी अनुसार हिमाचल के रहने वाले यह दोनों कार सवार नौजवान साहिल कुमार और अजय दोस्त हैं और हिमाचल के दौलतपुर में दोनों डी डी एम की पढ़ाई करते हैं। इस हादसे में घायल साहिल कुमार पुत्र परमजीत सिंह निवासी दौलतपुर ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त अजय कुमार जोकि चंबा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है साथ मेरी वरना कार में डेरा ब्यास जा रहे थे। कार मेरा दोस्त अजय चला रहा था तभी अचानक दसूहा हाजीपुर सड़क पर घोघरा के पास एक बाईक हमारी कार के सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर में हमारी कार अनियांत्रिक हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में मेरे दोस्त अजय कुमार की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हमें दसूहा के सरकारी हस्पताल पहुंचाया। दसूहा पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अजय के शव को मोर्चरी में रखवाकर दोनों नौजवानों के परिवार को सूचित कर दिया गया है