जालंधर में आम लोग तो क्या पुलिस वाले भी नहीं सुरक्षित, बाइक सवार दो युवकों ने सब इंस्पेक्टर के गले से छीनी सोने की चेन
जालंधर (सुनील कुमार)जालंधर में आम इंसान तो क्या पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं।जालंधर के पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सब इंस्पेक्टर रजवंत कौर पत्नी मीतकमल सिंह निवासी ईस्ट एनक्लेव काला संघिया रोड ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती दोपहर करीब 3 बजे अपने घर के बाहर से अपनी स्कूटरी घर के भीतर कर रही थी कि मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक तेजी से आए और गले में पहनी सोने की चेन खींच ली जोकि करीब 3 तोले बताई जा रही है। अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगा।फिल्हाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है।