संतोखपुरा, पावन इच्छाधारी नीलम मणि दरबार में बड़ी श्रद्धा और भक्ति भावना से करवाया गया,19वा भंडारा
जालंधर24फरवरी( सुनील कुमार) जालंधर, संतोखपुरा गली नंबर 9 में पावन इच्छाधारी नीलम मणि दरबार जी में 19वा भंडारा बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से करवाया गया। दूर दूर से आई हुई संगतों ने दरबार में माथा टेका और दाता के दरबार में हाजरी लगाई। दरबार में संगतों के लिए सभी तरह का इंतजाम किया गया और दाता के लंगर भी लगाए गए। इस शुभ अवसर पर गद्दी नशीन बाबा जी इच्छाधारी नीलम मणि जी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर भक्तों के साथ-साथ मोहल्ला वासी भी मौजूद थे।